skip to Main Content

जब घुटनों पर बैठकर प्रोड्यूसर ने किया था दिया मिर्जा को प्रपोज, एेसी है Love Story


यह नजारा वहां मौजूद पर्यटकों ने भी देखा। इजहार के इस दिलचस्प अंदाज को देखकर सभी ने तालियां बजाकर दोनों को चीयर किया। दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई। शादी का सेलिब्रेशन 4 दिनों तक चला।

साहिल और दीया की शुरुआती मुलाकात के बाद ही दोनों ने मिलकर अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी खोल ली थी, जिसके बैनर तले बनाई फिल्म ‘लव ब्रेकअप जिंदगी’ (2011), जो साहिल ने प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म में दीया ही लीड रोल में थी। इसके बाद विद्या बालन को लेकर ‘बॉबी जासूस’ (2014) बनाई।
[ads1]

इन फिल्मों में किया काम
मिस एशिया पेसेफिक (2000) का खिताब जीतने के बाद दीया ने 2001 में आई फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने ‘दीवानापन’ (2001), ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ (2002) ‘दम’ (2003), ‘तुमसा नहीं देखा’ (2004), ‘ब्लैकमेल’ (2004), ‘हम तुम और गोस्ट’ (2010) सहित कई फिल्मों में काम किया। हालांकि, वे बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस अपनी पहचान बनाने में सफल नहीं हो पाई। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘अनलाइटल्ड संजय दत्त बायोपिक’ (2018) है।

This Post Has 0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top