
इतनी गंदी आदत के शिकार हैंं ये बॉलीवुड सितारे
June 17, 2018Pages:Next page
H/T:Filmymantra.com
करीना कपूर
करीना कपूर खान के चाहने वालों की संख्या अनगिनत है। करीना के फैंस को लगता होगा कि करीना हर मामले में परफैक्ट हैं, जबकि ऐसा है नहीं। करीना की भी एक बहुत बुरी आदत है जिससे सैफ अली खान तो परेशान रहते ही हैं साथ ही उनकी बहन करिश्मा को भी करीना की ये आदत बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती उन्हें इस आदत के लिए कई बार रोका जाता है दरअसल करीना कपूर को अपने नाखून चबाने की बुरी आदत है।
सनी लियोनी
सनी लियोनी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है। खूबसूरत सनी लियोनी की बुरी आदत है कि वो हर आधे घंटे में अपने पैर धोने चली जाती हैं। न सिर्फ घर पर बल्कि शूटिंग के दौरान भी सनी बार-बार अपने पैर धोती रहती हैं। सनी की इस आदत से डायरेक्टर भी खासा परेशान रहते हैं।
सुष्मिता सेन
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सुष्मिता सेन को खुले में नहाना बहुत पसंद आता है। अपनी इस आदत को पूरा करने की खातिर सुष्मिता अपने घर की छत पर बाथटब बनवाई हुई हैं। लेकिन सुष्मिता इस बात का खास ध्यान रखती हैं कि कोई उन्हें देख ना ले।
Click On The "Next Page" To Continue Reading>>>
Pages:Next page