skip to Main Content

बड़े पर्दे से गायब हो गए ये 6 एक्टर्स, देखिए अब कैसे दिखते हैं…

चंद्रचूड़ सिंह-
चंद्रचूड़ 1996 में फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. फिल्म ‘माचिस’ के लिए चंद्रचूड़ को फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. इसके बाद वह ‘क्या कहना’, ‘जोश’ और ‘दागः द फायर’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आए. करीब एक दर्जन फिल्में करने के बाद चंद्रचूड़ अचानक फिल्मों से गायब हो गए. साल 2000 में चंद्रचूड़ का एक भयानक एक्सीडेंट हो गया. वह गोआ में बोट राइडिंग कर रहे थे. तभी ये हादसा हुआ और उनके कंधे बुरी तरह जख्मी हो गए. इसके बाद तो चंद्रचूड़ का करियर ठप पड़ गया. इस हादसे से उबरने में चंद्रचूड़ को करीब 10 साल लग गए. चंद्रचूड़ के घर की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो गई. साल 2012 में उन्होंने फिल्म ‘चार दिन की चांदनी’ से वापसी की, लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई. उनके छोटे से करियर के चलते चंद्रचूड़ को हर किसी ने भुला दिया.

फरदीन खान-
सुपरस्टार फिरोज खान के बेटे फरदीन खान का नाम दिमाग में आते ही उनकी हालिया तस्वीर जेहन में आती है, जिसमें उन पर मोटापा झलक रहा था और वह चार्म भी गायब दिखा. मोटापे की वजह से सोशल मीडिया पर फरदीन का खूब मजाक भी उड़ाया गया, पर शायद लोग भूल गए कि जिस हीरो का वो मजाक उड़ा रहे हैं एक वक्त पर उसने अपने चार्म से स्क्रीन पर जादू कर दिया था. 90 के दशक में फरदीन ने फिल्म ‘प्रेम अगन’ से सुपरहिट डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म के लिए फरदीन को फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड दिया गया और उनकी एक्टिंग को भी काफी सराहा गया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में दीं जिनमें ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’, ‘ओम जय जगदीश’, ‘हे बेबी’ ‘जानशीं’ और ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी फिल्में शामिल हैं, लेकिन अचानक ही फरदीन ने फिल्मों से ब्रेक लिया और वह कई सालों के लिए इंडस्ट्री से ओझल हो गए और जब वापसी की तो सभी उनका बदला हुलिया देख चौंक गए. मोटापे की वजह से फरदीन बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहे थे. ऐसे में उन्हें कोई फिल्म भी नहीं मिल पाई.

[ads1]

This Post Has 0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top