skip to Main Content

बड़े पर्दे से गायब हो गए ये 6 एक्टर्स, देखिए अब कैसे दिखते हैं…

कुमार गौरव-
कुमार गौरव ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1981 में आई फिल्म ‘लव स्टोरी’ से की थी, जो उस समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. इसके कुछ दिनों बाद कुमार दिखे फिल्म ‘तेरी कसम’ में. इस फिल्म में इनकी हिरोईन थीं अभिनेत्री पूनम ढिल्लों. बता दें, दर्शकों ने इस जोड़ी को बहुत सराहा. साथ ही अपने लुक और गजब की स्टाइल के चलते कुमार उस दौर के यूथ आईकन बन गए. वक्त ने कुमार का ज्यादा साथ नहीं दिया और इसके बाद कुमार की फिल्मे सिनेमाहाल में दर्शकों को नहीं बटोर सकीं, जहां कुमार की डूबती नय्या को पार लगाने में लगभग 5 साल का समय लगा 1985 में आयी महेश भट्ट निर्देशित फिल्म ‘जन्म’ और 1986 में आई फिल्म ‘नाम’ ने इनको इनकी खोई पहचान वापस दिलाई. साथ ही फिल्म समीक्षकों ने इनके बेहतरीन अभिनय की काफी प्रशंसा की. लेकिन इसके बाद कुमार बॉलीवुड में सफल पारी नहीं खेल सके और फिर कहीं गुमनामी के अंधेरों में कहीं चले गए.

[ads1]
राहुल रॉय-
1990 की सुपरहिट म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘आशिकी’ से एक्टर राहुल रॉय को जो पहचान मिली उससे उन्हें रोमांटिक हीरो, लवर बॉय जैसे कई नाम भी मिल गए, लेकिन उसके बाद उनकी आशिकी का जादू फिका पड़ने लगा. धीरे-धीरे वह फिल्मों से और फिर बॉलीवुड से ही गायब हो गए. पहली फिल्म इतनी बड़ी हिट थी कि 6 महीने तक लोग पर्दे पर देखते रहे, लेकिन आने वाली अगली लगभग 25 फिल्म पर्दे पर इतनी ही बुरी तरह पिटी कि राहुल का करियर ही खत्म हो गया. राहुल ने ‘फिर तेरी याद आई’, ‘जानम’, ‘सपने साजन के’, ‘गुमराह’ और ‘मझदार’ जैसी फिल्में कीं, कुल मिलाकर उन्होंने 25 फिल्में की, लेकिन उनमें से एक भी नहीं चली. फिलहाल राहुल ने कुछ फिल्मों का निर्देशन शुरू किया है, अब उनका एक राहुल रॉय प्रोडक्‍शन के नाम से प्रोडक्‍शन हाउस भी है. राहुल कभी-कभी बॉलीवुड की पार्टी में देखे जाते हैं.

This Post Has 0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top