skip to Main Content

जितना विवाद उतनी बड़ी हिट फिल्म, सबूत है ये ८ फिल्में

बॉलीवुड और विवाद अगर साथ नहीं चल रहे तो समझ लीजिये फिल्म बहुत बड़ी कमाई नहीं करेगी | ऐसे कितने ही मौके आये हैं जब फिल्मों में विवाद ने उसे हिट करा दिया हैं | इसका सबसे बड़ा फार्मूला ये होता हैं की फिल्म में धरम और आस्था को जोड़ दीजिये फिर क्या जिन लोगो को धरम से कोई मतलब भी नहीं होता हैं वो इस लड़ाई में कूद पडते हैं | हालाँकि किसी भी धरम के देवी – देवता को गलत तरीके से दिखाया जाना सही भी नहीं हैं |
बॉलीवुड में पिछले कई सालों से एक दौर चल पड़ा है फिल्मों को विवाद से जोड़कर हिट करना और इसमें सबसे बड़ा नाम आता है संजय लीला भंसाली का जिनकी फिल्म “पदमावती’ फिलहाल बहुत बड़े विवाद का रूप ले चुकी हैं | ऐसी ही कुछ फिल्में हैं जो विवादों से भरी पडी हैं :

गोलियों की रासलीला-रामलीला ( 2013 ): फिल्म रिलीज़ होने से पहले इसका नाम “रामलीला’ था लेकिन हिन्दू धरम की आस्था भगवान् श्री राम के नाम से जोड़कर देखी गयी और काफी विवाद हो गया और आगे चलकर इस फिल्म का नाम संजय लीला भंसाली ने “रामलीला’ से “गोलियों की रासलीला : रामलीला’ कर दिया | फिल्म रिलीज़ हुए और बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार कमाई हुयी |

जोधा अकबर (2008) : साल २००८ में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या की इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने बनाया था जिनके नाम “लगान” जैसी बड़ी हिट फिल्म का श्रेय था | जोधा अकबर में सब कुछ था लेकिन राजस्थान के राहपुतों ने ये आरोप लगाया की फिल्म में जोधा की शादी अकबर के बेटे से कराई गयी हैं जबकि इस फिल्म में जोधा और अकबर की लव स्टोरी को दिखाया गया हैं | फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुयी |

[ads1]

This Post Has 0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top